Home » सरकारी दफ्तरों में ईडी की जांच पर सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़

सरकारी दफ्तरों में ईडी की जांच पर सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाधिवेशन से पहले नेताओं के घरों के बाद कई सरकारी दफ्तरों में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है।ज्ञात हो कि विगत सोमवार को ईडी की कई टीमों ने कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर जांच की थी। यह जांच दो दिनों तक चली. इसके बाद टीमों ने नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन में श्रम विभाग, जीएसटी भवन और पर्यावरण संरक्षण मंडल कार्यालय में दबिश दी। इस दौरान बड़े पैमाने पर दस्तावेज भी जब्त किए हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है।

Search

Archives