Home » बाइक सवार लुटेरों का आतंक : पति-पत्नी को बनाया शिकार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना
छत्तीसगढ़

बाइक सवार लुटेरों का आतंक : पति-पत्नी को बनाया शिकार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना

बिलासपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मिनीबस्ती मोड़ के पास 27 अप्रैल की शाम करीब 6.30 बजे एक महिला से अज्ञात बाइक सवार युवकों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

प्रार्थी शकुंतला यादव निवासी चुचुहियापारा फाटक के पास शंकर नगर तोरवा अपने पति संदीप यादव के साथ बाइक से महाराणा प्रताप चौक से राजीव गांधी चौक जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनके वाहन को बीच सड़क में रोक लिया और उन्हें व उनके पति को डरा धमकाकर शकुंतला यादव का पर्स छीन लिया। पर्स में मोटोरोला कंपनी का एक मोबाईल, 4 हजार रूपए और एक जोड़ी सोने का टॉप्स रखा था। घटना के बाद पीड़िता और पति ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन आरोपी भीड़ का लाभ उठाते हुए नेहरू चौक की ओर भाग निकले। घटना से आहत दंपती सीधे घर लौटे गए। अगले दिन पारिवारिक सलाह के बाद सिविल लाइन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी के निर्देश पर धारा 309-4 भादवि के तहत अज्ञात आरोतिपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है। पुंलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।

Search

Archives