Home » इंडियन ऑयल और गैस डिपो के महज कुछ ही दूरी पर स्थित झाड़ियों में लगी आग-मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़

इंडियन ऑयल और गैस डिपो के महज कुछ ही दूरी पर स्थित झाड़ियों में लगी आग-मचा हड़कंप

कोरबा। दर्री स्थित इंडियन ऑयल में उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडियन ऑयल और गैस डिपो के महज कुछ ही दूरी पर स्थित झाड़ियों में भीषण आग लग गई। आग देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दर्री थाना और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंचे दर्री थाना के सिपाही ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि इंडियन ऑयल स्थित झाड़ियों में भीषण आग लगी है। अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी गई। आग पर काबू पा लिया गया है। आग अगर डिपो तक पहुंच जाती है तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Search

Archives