कोटा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लमेर में सोमवार की शाम एक युवक गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटनरा शाम लगभग 6 से 7 बजे के बीच हुई। जब लमेर निवासी गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक यादव पिता मनीराम यादव अपने मित्र दीपक रजक के साथ गांव में घूम रहा था। दोनों युवक गांव स्थित दीनू भोई की दुकान के पास पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात उनके मित्र छबि यादव से हुई। बातचीत के दौरान छबि यादव ने अपने दोस्तों को एक पिस्तौल दिखाई। गिरजाशंकर यादव और दीपक रजक को यह पिस्तौल देखने में नकली लगी। इसी दौरान अचानक पिस्तौल का ट्रिगर छबि यादव के हाथ से दब गया और गोली चल गई। जो सीधे गिरजाशंकर यादव के बाएं पैर में जा लगी। घायल को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच प्रारंभ की। छबि यादव की निशानदेही पर पिस्तौल को बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि यह पूरी घटना एक दुर्घटनापूर्ण हुई फायरिंग का मामला है। किसी भी प्रकार का आपसी विवाद, पुरानी रंजिश या जान बूझकर की गई कोई हरकत इसमें शामिल नहीं पाई गई है। पुलिस ने जानकारी दी कि मामले की जांच जारी है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि छबि यादव के पास पिस्तौल कहां से और कैसे पहुंची। मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक धाराओं के तहत कार्रवाई हो सकती है। मामले को लेकर लोगों में हलचल बनी हुई है। घटना पर सवाल उठ रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियार किस तरह युवाओं तक पहुंच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति या गिरोह इसमें शामिल होगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।