Home » चलती स्कूटी के अंदर बैठा था 9 फीट लंबा विशालकाय अजगर, सर्प मित्रों की टीम ने किया रेस्क्यु
छत्तीसगढ़

चलती स्कूटी के अंदर बैठा था 9 फीट लंबा विशालकाय अजगर, सर्प मित्रों की टीम ने किया रेस्क्यु

कोरबा। बुधवारी स्थित गजानन सांई मंदिर के पास उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई, जब एक स्कूटी वाहन के 9 फीट लंबा अंदर विशाल अजगर मिला। अजगर स्कूटी के अंदर सीट के ठीक नीचे कुंडली मारकर बैठा हुआ था। स्कूटी चालक ने जब फुंकार सुनी तो उसे अहसास हुआ कि अंदर कोई बड़ा जीव बैठा हुआ है। उसने स्कूटी को रोका और उतरकर दूर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद सर्पमित्रों को फोन किया गया। मौके पर पहुंचे सर्पमित्रों की टीम ने सांप का रेस्क्यु कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा, तब चालक ने राहत की सांस ली।

Search

Archives