कोटा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सूने मकान में 6 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दरवाजे का कुंदा तोड़कर 5 लाख के गहने सहित एक लाख नगद पर अपना हाथ साफ कर दिया। इसकी लिखित शिकायत गोबरीपाट निसी सुशीला सोनी ने कोटा थाने में की है।
प्रार्थिया ने बताया कि पारिवारिक काम से 28 नवंबर को शाम 6.30 बजे परिवार के साथ ताला बंद कर बिलासपुर गए थे। 29 नवंबर को 8 बजे वापस लौटे। यहां बाउंड्रीवाल का गेट बंद था। दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो घर के प्रवेश द्वार में दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था।
प्रार्थिया ने जब घर की तलाशी ली तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर कमरे के अंदर रखी आलमारी का दरवाजा और लाकर तोड़कर आलमारी में रखे सोने का 5 हार, 5 अंगूठी, 3 पेंडल, 2 झूमका, 3 टाप्स, एक सेट चूड़ी, 29 पीस दाना, तीन मंगलसूत्र, 6 फुली, एक झाल माला, एक मनचली, एक जोड़ी बाली, दो झाला, दो लॉकेट, 6 जोड़ी पायल, दो जोड़ी पायजेब, दो करधन, 15 बिछिया, एक सेट चूड़ी चांदी, एक जोड़ी लच्छा, एक जोड़ी पैरी, तीन चम्मच तीन गिलास चांदी के जेवरात सहित एक लाख नगदी रूपए यानि कुल लगभग 6 लाख रूप्ए की चोरी को अंजाम दिया है। कोटा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।