Home » दुष्कर्मी पलाश चंदेल की जल्द गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता ने आईजी को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर

दुष्कर्मी पलाश चंदेल की जल्द गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

0 कहा- रसूखदार होने के कारण हो रही देरी
बिलासपुर। शिकायत के 20 दिन बाद भी दुष्कर्म के आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़िता ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार आईजी से लगाई है। पीड़िता ने मामले में आईजी को ज्ञापन भी सौंपा है।
पीड़िता ने जांच में असंतोष जताते हुए कहा है कि बीते 19 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद से अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने रसूखदार होने के कारण आरोपी के गिरफ्तारी में देरी होने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने यह भी कहा है कि गिरफ्तारी में देरी से जांच प्रभावित हो सकती है। लिहाजा, पीड़िता ने आईजी से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बड़ी टीम बनाने और जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।
बता दें कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के ऊपर रायपुर के महिला थाना में दैहिक शोषण की शिकायत पर जुर्म दर्ज की गई है। पीड़िता जांजगीर चांपा निवासी है वहीं यह बात सामने आई है कि पलाश और पीड़िता फेसबुक के जरिए एक-दूसरे के करीब आए थे। पीड़िता के मुताबिक 2018 के बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई। इसके बाद पलाश ने शादी का झांसा देकर पीड़िता का लगातार दैहिक शोषण किया। 2021 में जब पीड़िता गर्भवती हुई तो गर्भपात की दवा खिलाया। इसके बाद दोनों के बीच तकरार बढ़ गया और पीड़िता ने पलाश के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पीड़िता ने बीते 19 जनवरी को रायपुर के महिला थाने में पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है वहीं आरोपी ने मामले में हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर किया है और अपने खिलाफ हुए एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है। मामले 10 फरवरी को सुनवाई होगी।

Search

Archives