Home » खड़ी ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, बाप-बेटे की दर्दनाक मौत
Father-Son Dead
बिलासपुर

खड़ी ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, बाप-बेटे की दर्दनाक मौत

मुंगेली। Father-Son Dead – तेज रफ्तार कार ओव्हर टेक करते समय सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार बाप बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चार लोगों को गंभीर चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा सरगांव थाना क्षेत्र में हुआ है। जिले के त्रिभुवनपुर में मोहित राजपूत का परिवार निवास करता हैं। मोहित राजपूत अपने रिश्तेदार और बेटे के साथ बिदबिदा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था। दोपहर को मोहित अपने बेटे करण राजपूत और रिश्तेदार की 4 बेटियों के साथ कार में वापस घर लौट रहा था। इसी बीच नारायणपुर मुख्य मार्ग पर कार को मोहित राजपूत ट्रक को ओव्हरटेक कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चें उड़ गए। हादसे में कार चला रहे मोहित और उसके बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नीतू 17 और उसकी बहन नेहा 16 सहित मधु और प्रतीमा को गंभीर चोट आई हैं। पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।  दोनों बहनों की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।

Search

Archives