Home » पहलगाम आतंकी हमले पर स्वामी यदुनंदन सरस्वती का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…
बिलासपुर

पहलगाम आतंकी हमले पर स्वामी यदुनंदन सरस्वती का बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

बिलासपुर । शंकराचार्य संस्थान के पीठाधीश्वर और वृंदावन धाम के स्वामी यदुनंदन सरस्वती ने बिलासपुर में आतंकवाद, हिंदू राष्ट्र, सनातन धर्म और शंकराचार्यों की कार्यप्रणाली पर बयान दिए। उन्होंने आतंकवाद को इस्लाम से जोड़ा। उन्होंने सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की और हिंदू राष्ट्र की मांग को पहले से स्थापित बताया।

स्वामी यदुनंदन सरस्वती ने पहलगाम घटना और आतंकवाद पर कहा, ‘आतंकवाद का उद्गम इस्लाम से हुआ है और सभी आतंकवादी इस्लामी हैं।’ उन्होंने सरकार से कठोर कानूनों के तहत तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अवसरवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वे बिहार चुनाव जैसे अवसरों पर हिंदू वोटों के लिए कार्रवाई करते हैं, जबकि तुरंत जवाब देना चाहिए।

‘जब तक सृष्टि है, हिंदू और सनातन धर्म अटल रहेंगे’-  सनातन धर्म और हिंदुओं को खतरे में बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक सृष्टि है, हिंदू और सनातन धर्म अटल रहेंगे। उन्होंने दुराग्रहियों को ‘छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े’ बताकर कहा कि धर्म को कोई खतरा नहीं है। हिंदू राष्ट्र की उठती मांग पर स्वामी ने कहा कि कैलाश शिखर से कश्मीर और कन्याकुमारी से कटक तक यह देश पहले से ही हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा का दावा करने को अहंकार बताया और कहा कि धर्म का प्रचार और शास्त्रों का उपदेश ही उनका कर्तव्य है।

शंकराचार्यों की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी- उन्होंने कहा कि अधिकांश शंकराचार्य विवादों में उलझे हैं या योग्यता में कमी रखते हैं। सरकार नकली शंकराचार्यों को संरक्षण देती है, जो बिना धन के कहीं नहीं जाते। सामान्य व्यक्ति उनका दर्शन नहीं कर सकता। उन्होंने शंकराचार्यों द्वारा दीक्षा देने को फैक्टरी की संज्ञा दी और कहा कि शास्त्रों का पालन करना चाहिए। संगठन बनाकर लड़ने के बजाय शास्त्रार्थ आंदोलन पर जोर दिया।

Search

Archives