Home » खराब विद्युत व्यवस्था पर बिफरे ऊर्जा सचिव, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, तत्काल सुधार के निर्देश
बिलासपुर

खराब विद्युत व्यवस्था पर बिफरे ऊर्जा सचिव, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, तत्काल सुधार के निर्देश

बिलासपुर ।  लचर और बदहाल विद्युत व्यवस्था की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिले के आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में विशेष तौर पर कमिश्नर, कलेक्टर के साथ विद्युत विभाग के तमाम आला अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

बैठक में ऊर्जा सचिव ने बिलासपुर जिले के अंतर्गत तमाम विकास कार्यों, आरडीएसएस योजना, पीएम सूर्यघर योजना और स्मार्ट मीटर योजना के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही विशेष तौर पर गर्मी में लोड बढ़ने से उत्पन्न हो रही बिजली की समस्या और बारिश पूर्व मौसम के बदलाव के कारण लगातार लाईनों और ट्रांसफार्मरों में खराबी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

ऊर्जा सचिव ने इस दौरान बार-बार बिजली सप्लाई बंद होने और उसके कारण वाटर वर्क्स के पंप कनेक्शनों से पानी की सप्लाई प्रभावित होने पर नाराजगी जताते हुए मैदानी अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। विद्युत व्यवस्था तत्काल दुरूस्त करने के सख्त निर्देश के साथ रात्रि शिफ्ट में अतिरिक्त ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।

Search

Archives