बिलासपुर। मंगला चौक राणी सती गेट के पास तड़के तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। बताया जा रहा है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा सड़क के किनारे नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। इसके लिए खुदाई का कार्य प्रगति पर है। आरोप लगाया गया कि नाली खुदाई की वजह से बिल्डिंग गिरी है। घटना सुबह 6.45 की बताई जा रही है। शहर के मंगला चौक में मौजूद इस बिल्डिंग के धंसने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। बिल्डिंग के अचानक गिरने से आसपास के लोग हैरान हैं। लोग हादसे को हैरत भरी नजरों से देख रहे हैं। मलबा सड़क पर फैल गया है, जिसकी वजह से आवागमन आवागमन बाधित हो गया है।
