Home » दुष्कर्म का विरोध करने पर मिली खौफनाक सजा, दो बच्चों की मां को उतारा मौत के घाट
देश बिहार

दुष्कर्म का विरोध करने पर मिली खौफनाक सजा, दो बच्चों की मां को उतारा मौत के घाट

पारू (मुजफ्फरपुर)। मुजफ्फरपुर के पारू से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दुष्कर्म के बाद एक महिला की हत्या कर दी गई है और इसका शक उसके ही एक संबंधी पर गया है। महिला की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। वह शादीशुदा है और उसका पति बेंगलुरू में रहता है। उसके दो बच्चे भी हैं। गांव में चर्चा है कि दुष्कर्म के विरोध पर हत्या कर दी गई।

सूचना मिलने के बाद पारू थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला की आठ साल पहले शादी हुई थी। पति बेंगलुरू में मजदूरी करता है। उसके एक पुत्र व एक पुत्री है। गांव में चर्चा है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म की कोशिश की गई। इसके बाद विरोध पर गला दबाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि स्वजन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।

Search

Archives