बिहार के मोतिहारी में बाइक सावर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटना मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में झड़वा कब्रिस्तान में पास की है। मृतक युवक की पहचान झड़वा गांव निवासी दिवंगत अब्दुल रशीद के बेटे तबरेज (35) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक तबरेज का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में वह जेल भी जा चुका है। वहीं, मृतक तबरेज की गोली मारकर हत्या क्यों की गई है, इसका कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि गांव में चर्चा है कि जमीन का विवाद चल रहा था, हो सकता है उसी वजह से उसकी हत्या की गई हो या फिर उसके आपराधिक विरोधियों ने हत्या को अंजाम दिया हो।
बताया जा रहा है कि मृतक तबरेज की पांच वर्ष पहले शादी हुई थी। उसका तीन वर्ष का एक बेटा है। वहीं, घटना के बाद से तबरेज की मां, बहन और भाभी का रो-रो कर बुरा हाल है। तबरेज चार भाइयों में सबसे छोटा था।
अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एक युवक की गोली मार कर हत्या की गई है। मृतक तबरेज अपराधी पृष्ठ भूमि का व्यक्ति था। वह तीन साल जेल में रह कर आया था। अभी पिपरा कोठी थाना के 144/22 ट्रक लूट कांड में फरार था। हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश सामने आ रही है।