Home » मिनी गन फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश: उपकरणों का जखीरा बरामद, मास्टर माइंड हुआ फरार
बिहार

मिनी गन फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश: उपकरणों का जखीरा बरामद, मास्टर माइंड हुआ फरार

जमुई। बिहार के जमुई नगर थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके मौके से दो बाइक, ड्रील और लेंथ मशीन के अलावा 22 विभिन्न प्रकार के उपकरण को बरामद किया है।

एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि अड़सार के रहने वाले मो. एमन एकबाल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर रहा है। मो. एमन एकबाल गन फैक्ट्री में हथियारों का जखीरा तैयार कर तस्करी करता है। उन्होंने आगे बताया कि सूचना के सत्यापन और मामले के पर्दाफाश को लेकर एसपी डॉ. शोर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम में नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, पुअनि रविंद्र कुमार, मनीष कुमार, महिला थानाध्यक्ष ममता गिरी एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे। उक्त टीम ने रविवार की रात अड़सार में छापेमारी शुरू की। इस दौरान मो. एमन की जमीन पर लगे टेलीफोन टावर कैंपस से कुछ अपराधी पुलिस को देख भाग निकले। इसके बाद कैंपस में बने कमरे की तलाशी ली गई। तो मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। मौके से हथियार बनाने में प्रयुक्त लेथ व ड्रील मशीन के अलावा 22 प्रकार का विभिन्न उपकरण और दो बाइक बरामद किया गया। बता दें कि दो दिन पूर्व शेखपुरा पुलिस ने अड़सार में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था।

Search

Archives