Home » महाबोधि मंदिर में फायरिंग: सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत
बिहार

महाबोधि मंदिर में फायरिंग: सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत

बिहार। बोधगया के महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत हो गई। सुरक्षाकर्मी अमरजीत यादव की कार्बाइन से अचानक एक के बाद एक चार गोलियां चल गई। मौके पर ही सुरक्षाकर्मी ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि गिरने से कार्बाइन से गोली चलीं। घटना मंदिर परिसर में बनी बैरक में दोपहर करीब 1.40 बजे घटी।

गोलियों के चलने की आवाज से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया और श्रद्धालु दहशत में आ गए। घटना की सूचना पर सिटी एसपी हिमांशु और बोधगया एसडीपीओ पहुंचे हैं। घटना के बाद महाबोधि मंदिर परिसर में भारी सुरक्षा की तैनाती कर दी गई है।

प्रारंभ में ऐसी जानकारी आ रही थी कि सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मारी है, लेकिन अब बात सामने आ रही है कि अमरजीत यादव की मौत हादसा है। दरअसल हवलदार अचानक गिर पड़े थे जिसके चलते कार्बाइन से अचानक गोलियां चल गई और अमरजीत यादव की मौत हो गई। घटना के संबंध में गहन जांच की जा रही है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है।

Search

Archives