Home » शिवहर में लीची पेड़ से लटकता मिला जीजा-साली का शव, सामने आया अफेयर का एंगल
बिहार

शिवहर में लीची पेड़ से लटकता मिला जीजा-साली का शव, सामने आया अफेयर का एंगल

शिवहर। जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव में मंगलवार की सुबह लीची के पेड़ से जीजा-साली का लटकता हुआ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार और थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के स्वजनों ये पूछताछ की जा रही है।

मृतक जीजा की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर सरैया निवासी राकेश कुमार व साली की पहचान श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव की रानी कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मामला हत्या का हैं या आनर किलिंग का। इसके उद्भेदन के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट अहम बन गया है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बहनोई से चल रहा था प्रेम प्रसंग

एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रानी का अपने बहनोई से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका दोनों के स्वजन विरोध कर रहे थे। दो दिन पूर्व राकेश अपने ससुराल आया था। मंगलवार की सुबह दोनों का गांव से सटे लीची के पेड़ से लटकता हुआ शव पाया गया है।

Search

Archives