कोरबा। अवैध नशे के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध एवं नशीले टैबलेट जप्त किए हैं।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अग्रसेन चौक के पास तीन संदिग्ध लड़के भारी मात्रा में अवैध व प्रतिबंधित नशीली दवा घूम-घूम कर बिक्री कर रहा है। सूचना पर टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर प्रदीप राव 20 वर्ष निवासी रामसागरपारा, साहिल सागर 22 वर्ष राम सागरपारा, देव प्रसाद सतनामी 24 वर्ष निवासी दर्री रोड कोरबा को पकड़ा।
इनके कब्जे से अवैध एवं प्रतिबंधित टैबलेट Pyeevon spas plus 240 नग, Nitrazepam 98 नग कुल 338 नग टैबलेट, 5400 नगदी एवं तीन नग मोबाइल जप्त कर धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।