Home » रेल हादसा: कटनी-चोपन रेल मार्ग पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के छह डिब्बे, यातायात हुआ प्रभावित
मध्यप्रदेश

रेल हादसा: कटनी-चोपन रेल मार्ग पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के छह डिब्बे, यातायात हुआ प्रभावित

शहडोल। शहडोल के कटनी-चोपन रेल मार्ग पर एक रेल हादसा सामने आया है। ब्योहारी स्टेशन के पास मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण रेल यातायात ठप हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात लगभग 2.30 बजे के बीच ब्योहारी स्टेशन और सिंगरौली के बीच यह हादसा हुआ। हालांकि इस दौरान कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। रेल हादसे में लगभग 750 मीटर रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद रेल पटरियों को दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है, जिसमें 24 घंटे का समय लग सकता है। बता दें कि रेल हादसे के बाद 19 मालगाड़ी और छह यात्री गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। फिलहाल घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

Search

Archives