Home » कोचिंग के लिए निकली छात्रा ओवरब्रिज से लगाई छलांग, दोनों पैर टूटे
उत्तर प्रदेश

कोचिंग के लिए निकली छात्रा ओवरब्रिज से लगाई छलांग, दोनों पैर टूटे

शाहजहांपुर । घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा शनिवार को अटसलिया ओवरब्रिज से कूद गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने एंबुलेंस से छात्रा को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सूचना पर छात्रा के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डॉक्टर के मुताबिक छात्रा की हालत गंभीर है। उसके दोनों पैर टूट गए हैं। सिर और शरीर में कई स्थानों पर चोट लगी है।

छात्रा ने किस वजह से खुदकुशी की कोशिश की, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। छात्रा बीएससी तृतीय वर्ष में है और थाना रोजा क्षेत्र के गांव शेरपुर की रहने वाली है। परिजनों का कहना है कि शनिवार सुबह 7 बजे वह साइकिल से रोजा स्थित एक कोचिंग सेंटर के लिए निकली थी। उन्हें फोन पर किसी ने घटना की जानकारी दी। उसकी साइकिल ओवरबिंज पर खड़ी मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा के होश आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

Search

Archives