Home » माना एयरपोर्ट पर मारपीट: टैक्सी बुकिंग एजेंट युवतियों ने चलाए लात-घूंसे
छत्तीसगढ़ रायपुर

माना एयरपोर्ट पर मारपीट: टैक्सी बुकिंग एजेंट युवतियों ने चलाए लात-घूंसे

रायपुर। माना एयरपोर्ट पर ट्रेवल्स संचालकों की युवतियों ने एक बार फिर मारपीट की। इन युवतियों और टैक्सी चालकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
वायरल वीडियो एक दिन पहले की बताई जा रही है। बता दें इससे पहले भी ट्रेवल्स एजेंसियों की युवतियां, पैसेंजर बुकिंग को लेकर झगड़ती रहीं हैं। अब वह टैक्सी संचालकों से भी विवाद और मारपीट करने लगी हंै। इनके खिलाफ मामले भी थाने में दर्ज हैं।

Search

Archives