अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य जारी है। इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें ये अवशेष इकट्ठा करके रखे गए हैं।
राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है। खुदाई के दौरान जो मूर्तियां, स्तंभ व शिलाएं शामिल हैं उनमें देवी-देवताओं की कलाकृतियां उभरी हुई हैं। फोटो में मंदिरों में लगने वाले स्तंभ भी नजर आ रहे हैं। खुदाई के दौरान मिले इन अवशेषों को रामलला के भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखने की बात कही जा रही है।