Home » कैश वैन से लाखों की लूट: अंधाधुंध फायरिंग के बाद बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली, तीन घायल
उत्तर प्रदेश

कैश वैन से लाखों की लूट: अंधाधुंध फायरिंग के बाद बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली, तीन घायल

उत्तरप्रदेश/मिर्जापुर। मंगलवार दोपहर बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास एक्सिस बैंक के एटीएम कैश वैन को लूट लिया। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े घटी घटना से शहर में हड़कंप मच गया। विरोध कर रहे गार्ड की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है, वहीं गोली लगने से तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। करीब 39 लाख रुपये की लूट हुई है।घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप है। कई थानों की फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कर्मचारी कैश से भरा बॉक्स बैंक से लाकर वैन में लाकर रख रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार लोग वैन के पास पहुंचे। चारों ने हेलमेट लगा रखा था। बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों के दोनों हाथों में असलहा था। बाइक रुकते ही चारों उतरे और हवाई फायरिंग शुरू की। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

कैश से भरा एक बॉक्स उठा ले गए बदमाश
गार्ड ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गार्ड को गोली मारते देख एटीएम कैश वैन का ड्राइवर छिपने की कोशिश की। इसी दौरान वैन में रखे कैश से भरे एक बॉक्स को बदमाश उठाता है। इसके बाद चारों बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार एक कैश बाॅक्स और एक बैग से लगभग 39 लाख 40 हजार रूपए लूटे गए हैं। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। बदमाशों के जाने के बाद पता चला कि बैंक के गार्ड जय सिंह निवासी चील्ह, कर्मचारी बहादुर निवासी विंध्याचल, अखिलेश कुमार निवासी पड़री और रजनीश मौर्या निवासी सुदंरपुर को गोली लगी है।

चारों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां बैंक गार्ड जय सिंह को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसे छह गोलियां लगी थीं। रजनीश मौर्या 30 वर्ष निवासी विसुंदरपुर व अखिलेश कुमार निवासी पड़री और राहगीर बहादुर लाल गोंड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहादुर ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की थी। सूचना पर शहर कटरा, देहात कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा, एएसपी श्रीकांत प्रजापति, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी पहुंचे। मिर्जापुर एसपी अभिनंदन ने घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं बदमाशों की पता-तलाश जारी है।

Search

Archives