प्रयागराज। थरवई इलाके में रहने वाली एक छात्रा का वीडियो बनाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म करने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने धूमनगंज थाने में मौसेरे भाई व उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
छात्रा का आरोप है कि मई माह में वह अपनी मौसी के घर बहन की शादी में शामिल होने के लिए गई हुई थी। एक दिन वह बाथरूम में नहा रही थी, तभी मौसी के बेटे ने उसका वीडियो मोबाइल में बना लिया। इसके बाद वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला और नहीं मानने पर वीडियो को प्रसारित करने व पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देता था। इससे वह डर गई और जुलाई में एक दिन मौसेरे भाई के बुलाने पर बात करने के लिए राजरूपपुर गई, वहां से उसे जबरन लक्ष्मी होटल ले गया। रास्ते में कौशांबी निवासी उसके दो मित्र भी मिले, जिन्होंने होटल न जाने पर धमकी दी। होटल धमकी देते हुए दुष्कर्म किया।
वहां भी वीडियो बनाया और लगातार शारीरिक संबंध बनाने व हत्या की धमकी देता रहा। इससे परेशान छात्रा ने खुदकशी करने का प्रयास किया तो घरवालों को घटना का पता चला। इसके बाद उसने थाने जाकर लिखित शिकायत दी। इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।