Home » मौसम में बदलाव का असर : बीमारी का खतरा, अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज
कोरबा

मौसम में बदलाव का असर : बीमारी का खतरा, अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज

 कोरबा। जिले में तेज आंधी-तूफान चलने के साथ बारिश के कारण न्यूनतम तापमान तेजी से गिर गया है, जिससे वातावरण में नमी के साथ कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है। पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। शहर में एक बार फिर से ठंड की वापसी हो गई है और लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है। सेहत पर मौसमी बीमारियो का असर होने लगा है। बीमारी की वजह से अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ दिखाई दे रही है।जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन आउटडोर में चिकित्सक कक्षों के बाहर विशेषकर फिजीशियन व शिशु रोग विशेषज्ञों के कक्ष के बाहर लंबी लाइन लग रही है। मौसम के परिवर्तन से वायरल फीवर का खतरा बढ़ गया है। पिछले एक सप्ताह से उमस ने आमजनों के स्वास्थ्य को प्रभावित किया है। दिन में उमस और रात में ठंड के चलते मौसमी बीमारियों ने असर होने लगा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजो की संख्या इन दिनों लगभग दौ सौ तक पहुंच गई है, जो आम दिनो की तुलना में लगभग दोगुनी है। मौसम परिवर्तन होने के साथ ही मौसमी बीमारियो का प्रकोप शुरू हो जाता है। बुखार, पेटदर्द, आंख में जलन, हाथ पैर में दर्द, डायरिया, उल्टी सहित अनेक प्रकार की बीमारियां ने आमजनों को परेशान कर दिया है।

Search

Archives