Home » महिला के पूर्व प्रेमी ने उसके पति पर किया चाकू से हमला
छत्तीसगढ़

महिला के पूर्व प्रेमी ने उसके पति पर किया चाकू से हमला

रायगढ़। जिले में एक महिला के पूर्व प्रेमी ने उसके पति पर चाकू से हमला किया है। ग्राम गेजामुड़ा में सोनी चौहान अपने पति छलिया चौहान (32) के साथ बाइक से हॉस्पिटल जा रही थी तभी शिवम यादव स्कूटी अड़ाकर उनका रास्ता रोका। चाकू से सिर और गले में वार कर दिया। चाकू लगने से सोनी का पति घायल हो गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, छलिया चौहान की शादी कुछ साल पहले ढिमरापुर चौक के हनुमान गली में रहने वाली सोनी चौहान के साथ हुई थी। सोनी अपनी मायके में कुछ दिनों के लिए रहने आई थी। 12 मई को उसे लेने के लिए छलिया अपने ससुराल पहुंचा। तभी ये घटना हुई।

बीच सड़क मारपीट को देखते हुए लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। इसके बाद छलिया को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 118 (1)-, 126(2, 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

रायगढ़ डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी किसी जूता दुकान में काम करता था, लेकिन वहां वह नहीं मिला। आरोपी की तालाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Search

Archives