Home » भारत का पाक पर कड़ा एक्शन, 24 घंटे में उच्चायोग के एक अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश
दिल्ली-एनसीआर

भारत का पाक पर कड़ा एक्शन, 24 घंटे में उच्चायोग के एक अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश

नई दिल्ली। भारत सरकार ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग में काम कर रहे एक पाकिस्तानी अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ (अवांछित व्यक्ति) घोषित किया है। यह अधिकारी अपने दायित्व से बाहर की गतिविधियों में शामिल था। इस अधिकारी को चौबीस घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी उच्चायुक्त के सामने औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई गई। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  हालांकि सरकार द्वारा पाकिस्तानी अधिकारी की पहचान और वह किस तरह की संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त था, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

Search

Archives