कोरबा। जिले के कुरूडीह गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में तीन युवक इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 14 वर्षीय मनीष कश्यप और 13 वर्षीय लोकेश कुमार कर्ष गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के वक्त वे गांव से लगे तालाब के पास घूमने गए थे। तेज आंधी और तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीनों दोस्त तालाब के पास बेहोश हो गए। एक लड़के के होश में आने पर उसने घर जाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद 112 की सहायता से घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
घायल मनीष कश्यप के चाचा अमृतलाल कश्यप ने बताया कि तीनों कक्षा नौवीं में पढ़ाई करते हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं। तीनों में अच्छी दोस्ती है। सोमवार की शाम लगभग 6 बजे तीनों एक साथ गांव के ही बड़े तालाब के पास घूमने गए हुए थे। इस दौरान अचानक तेज आंधी तूफान और आकाशी बिजली के साथ बारिश होने लगी। जहां पेड़ के नीचे खड़े ही थे। अचानक आकाश से गिरी बिजली की चपेट में आकर तीनों घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि मनीष और लोकेश दोनों के शरीर के पीछे का हिस्सा झुलस गया। जहां डॉक्टर के इलाज के बाद अभी स्थिति दोनों की ठीक है। सोमवार की शाम हुई तेज आंधी बारिश और आकाशी बिजली के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही प्रभावित रहे। कई जगह विद्युत व्यवस्था ठप रही, वहीं कई जगहों पर आंधी तूफान के चलते पेड़ गिरे हुए मिले।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बांगो थाना क्षेत्र के कोसगाई ग्राम में हुई, जहां लोग बकरा भात कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई, जिससे आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई।