Home » 60 लाख डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा : अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना, उसकी प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार, दो अभी भी फरार
राजस्थान

60 लाख डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा : अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना, उसकी प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने 60 लाख की डकैती की बड़ी वारदात का खुलासा किया है। मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना तिलक लोहिया, उसकी प्रेमिका अर्चना सिंह व एक अन्य साथी अजयदान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती की रकम में से 44 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। शेष दो आरोपी सुमित और सचिन मीणा अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप व पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी प्रार्थी चंद्रशेखर ने 9 मई 2025 को डकैती की रिपोर्ट दी थी। पीड़ित ने बताया कि मेजर शैतान सिंह कॉलोनी स्थित उसके घर में मार्च 2025 से अर्चना सिंह, तिलक लोहिया, सुमित व सचिन मीणा बतौर किरायेदार रह रहे थे। अर्चना सिंह के नाम पर किरायानामा भी बना था। धीरे-धीरे उन्होंने भरोसा जीतकर नकद रकम पर आरटीजीएस के बदले 10 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर बड़ी रकम घर मंगवाई।

वारदात वाले दिन आरोपी अर्चना, तिलक, सुमित, सचिन व अजयदान नामक युवक को कंपनी का मैनेजर बताकर घर लाए। रूपयों से भरे बैग को देखने के बहाने खुलवाया गया। उसी दौरान सुमित ने पिस्टल निकालकर प्रार्थी के सिर पर तान दी। बदमाशों ने प्रार्थी के साथ धक्का-मुक्की कर एक महिला को कमरे में बंद कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर यूपी नंबर की सियाज व अन्य वाहन से फरार हो गए।

प्रकरण दर्ज होते ही थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के आया नगर बस स्टैंड से सरगना तिलक लोहिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 44 लाख रुपये बरामद कर लिए। साथ ही जयपुर से अजयदान व अर्चना सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी तिलक लोहिया पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट व मारपीट के गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों सुमित और सचिन मीणा की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है।

Search

Archives