Home » फौजी बन एक-एक दुश्मन से बदला लूंगी…’, शहीद सूबेदार मोघा की बेटी ने बदला लेने की ठानी
राजस्थान

फौजी बन एक-एक दुश्मन से बदला लूंगी…’, शहीद सूबेदार मोघा की बेटी ने बदला लेने की ठानी

झुंझुनूं। झुंझुनूं के मंडावा गांव में शहीद सूबेदार सुरेंद्र मोघा के पार्थिव शरीर के पहुंचने पर गम और गर्व का माहौल रहा। पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए वीर सपूत को ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी। उनकी बेटी वर्तिका ने कहा “मुझे पिता की शहादत पर गर्व है। मैं फौजी बनकर दुश्मनों से बदला लूंगी।” गांव में ‘शहीद अमर रहें’ के नारे गूंजे।

पाकिस्तान की ओर से आरएस पुरा सेक्टर में हुई गोलाबारी में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के सूबेदार सुरेंद्र मोघा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया गया। गांववालों ने ‘शहीद अमर रहें’ और ‘वंदे मातरम के नारों के साथ अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।
शहीद सुरेंद्र मोघा देश की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा बैठे। उनके शहादत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र हमेशा अपने फर्ज के लिए तैयार रहते थे और देशभक्ति उनके लहू में बसी हुई थी।

पापा की शहादत का बदला लूंगी, एक-एक को खत्म करूंगी

शहीद की बेटी वर्तिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि मेरे पापा दुश्मनों का खात्मा कर और देश की हिफाजत करते हुए शहीद हुए।“ उसने बताया कि आखिरी बार रात नौ बजे पिता से बात हुई थी। “पिता जी ने कहा था कि ड्रोन मंडरा रहे हैं, लेकिन हमला नहीं कर रहे।“ भावुक होते हुए वर्तिका ने कहा, “पाकिस्तान को पूरी तरह से मिटा देना चाहिए। मैं अपने पिता की तरह फौजी बनूंगी और एक-एक दुश्मन से बदला लूंगी। उन्हें खत्म कर दूंगी।

Search

Archives