भारत के Operation Sindoor के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। भारत के पलटवार के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने इस्लामाबाद के पीएम दफ्तर पहुंचे हैं। इसके साथ ही पीएम शहबाज शरीफ ने इमरजेंसी बैठक भी बुलाई है।
वहीं भारत के रक्षा मंत्री ने आज कहा कि हमारी सेना ने कल जो कार्रवाई की है, जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। पाकिस्तान और PoK में, जिस तरह से हमारी सेना ने आतंकी कैंप को नेस्तनाबूद किया है, वह हम सबके लिए गर्व का विषय है। जिस तरह से भारत की सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है, वह सराहनीय रहा। इसमें सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी कैंप को तबाह किया और अच्छी-ख़ासी संख्या में आतंकी भी मारे गए।
राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से इस ऑपरेशन को, किसी को भी नुकसान पहुंचाए बिना अंजाम दिया गया, वह इसलिए सम्भव हो पाया, क्योंकि हमारी सेना के पास अच्छी क्वालिटी के हथियार मौजूद हैं। वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि अगर पाकिस्तान ने आगे कुछ करने की कोशिश की तो भारत इसका पुख्ता जवाब दिया जाएगा।