Home » जंगली सुअर का शिकार के लिए बिछाया बिजली का तार, चपेट में आया ग्रामीण
कोरबा

जंगली सुअर का शिकार के लिए बिछाया बिजली का तार, चपेट में आया ग्रामीण

कोरबा। जंगली सुअर का शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जांच जारी है।मामला करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत बरपाली में सामने आया है। बरपाली भांठापारा निवासी 53 वर्षीय महेश श्रीवास अपने खेत का लकड़ी लेने जंगल की ओर गया हुआ था। वापस लौटते समय करंट की चपेट में आ गया। उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। महेश ने बताया कि परिजनों ने गांव से लगे कुरसिया जंगल में खेत पर लकड़ी कटाई कर रखा हुआ था, जिसे वह लेने के लिए ट्रैक्टर किराया पर लेकर गया गया हुआ था। देर शाम तक ट्रैक्टर पर लकड़ी लोड होने के बाद वह परिजनों के साथ गांव के पगडंडी वाले रास्ते से वापस लौट रहा था, तभी अचानक 11 केवी से लगे विद्युत तार की चपेट में आ गया। एक साल पहले एक ग्रामीण और दो दिन पहले ही दो मवेशियों की करंट लगने से इसी स्थान पर मौत हुई थी। घटना की जानकारी वन विभाग को भी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते जंगली जानवर और ग्रामीणों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व जिले में दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें जंगली सुअर को मारने के लिए बम बिछाया गया था। मासूम अपने भाई के साथ जंगल गया हुआ था। उसने बम को हाथ में उठा लिया और गेंद की तरह खेलने लगा। इसी दौरान बम फट गया और मासूम की मौत हो गई। इसी तरह के एक मामले में बम की चपेट में आकर एक बुजुर्ग महिला जख्मी हो गई थी।

Search

Archives