Home » चलती ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने दी जान
उत्तर प्रदेश

चलती ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने दी जान

उत्तर प्रदेश। सोमवार को चलती ट्रेन के सामने एक महिला ने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना 2 अक्टूबर को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दर्ज की गई थी। चौंकाने वाली घटना रेलवे स्टेशन पर एक निगरानी कैमरे में कैद हो गई। फ़ुटेज देखने से ऐसा लगता है जैसे वह प्लेटफॉर्म के विपरीत दिशा में जाने के लिए पटरी पार कर रही है। जैसे ही लोग उससे वापस लौटने के लिए आग्रह करते हैं, महिला स्टेशन से आगे जा रही तेज़ ट्रेन की ओर दौड़ने लगती है। इसके बाद महिला ट्रैक पर ट्रेन के सामने गिर जाती है। अधिकारियों के अनुसार ट्रेन से कटकर महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव की शिनाख्ति नहीं हो सकी है। पुलिस की जांच जारी है।

Search

Archives