मेरठ। कंकरखेड़ा में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सरधना रोड स्थित ड्रीम सिटी कॉलोनी के सामने हाईवे पर होर्डिंग लगा रहे दो युवक गुरुवार दोपहर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और दोनों युवक ऊपर से नीचे सड़क पर जा गिरे। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।