सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी से चेन और 40 हजार रुपये लूटने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके पास से लूट के पैसे बाइक और हथियार बरामद किए हैं। बदमाश और उसका दूसरा साथी सदर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर राजा के रहने वाले हैं।
चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा महदेवा निवासी अजय रावत थाना क्षेत्र के ही साहा गांव में हार्डवेयर की दुकान करते हैं। छह फरवरी की रात को वह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। चिल्हिया थाना क्षेत्र के ससना गांव में बदमाशों ने असलहा के बल पर अजय से सोने की चेन व 40 हजार रुपये लूट लिए।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डा.अभिषेक महाजन ने एसओजी, सर्विलांस व चिल्हिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके घटना के अनावरण का निर्देश दिया था। बुधवार की रात पुलिस को सूचना में मिली कि ससना में लूट करने वाले बदमाश परैया पुल के पास से होकर नेपाल भागने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुंलिस ने घेराबंदी की और मुडभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, एक देसी पिस्टल व तीन कारतूस व 15400 रुपये बरामद किया है।