Home » चार दिन के भीतर मकान खाली नहीं करने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश

चार दिन के भीतर मकान खाली नहीं करने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी

हापुड़। दबंग पड़ोसी ने महिला को चार दिन में मकान खाली नहीं करने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी है। मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने थाने में की है।

हापुड़ स्थित पिलखुवा थानांतर्गत क्षेत्र के गांव छिजारसी निवासी पिंकी ने शिकायत देते हुए बताया कि सोमवार सुबह घर के बाहर बैठी हुई थी, तभी पड़ोसी मकान मालिक आया और पति को पूछने लगा, बाहर जाने की बात बताई तो गाली गलौज करने लगा।

आरोप है कि पड़ोसी ने चार दिन में मकान खाली कर न जाने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी है। इससे पीडि़ता का परिवार दहशत में  है। एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Search

Archives