Home » रेलवे स्टेशन में दर्द से कराह रही थी महिला, आरपीएफ ने किया कुछ ऐसा कि खूब हुई प्रशंसा
उत्तर प्रदेश

रेलवे स्टेशन में दर्द से कराह रही थी महिला, आरपीएफ ने किया कुछ ऐसा कि खूब हुई प्रशंसा

कासगंज। महिला अपने परिजनों के साथ बड़ोदरा से कासगंज आ रही थी। ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल रामफूल मीना द्वारा पोस्ट कमांडर को सूचना दी गई। बताया कि एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हो रही है उसे तुरंत मदद की आवश्यकता है। सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस को कॉल किया और महिला कांस्टेबल प्रीति वर्मा हेड कांस्टेबल धारा सिंह मीना को पीड़ित महिला के पास भेजा गया।

बताया जा रहा है कि जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे ट्रेन में सवार जिला कुशीनगर के थाना बनकटा गांव भुंडी निवासी महिला सपना पत्नी सुनील को प्रसव पीड़ा उठी। महिला अपने परिजनों के साथ बड़ोदरा से कासगंज आ रही थी।
गर्भवती को अशोक नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता और सहयोग की सराहना की।

Search

Archives