Home » लुटेरी दुल्हन : ट्रेन में दूल्हे व बारातियों को पिला दिया नशीला पदार्थ, कीमती जेवर व सामान लेकर हुई फरार
उत्तर प्रदेश

लुटेरी दुल्हन : ट्रेन में दूल्हे व बारातियों को पिला दिया नशीला पदार्थ, कीमती जेवर व सामान लेकर हुई फरार

वाराणसी।  इन दिनों सोशल मिडिया पर शादी के बाद दुल्हन के गायब होने के अनेक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। एक लुटेरी दुल्हन ने विदा होने के बाद ट्रेन में दूल्हे और बारातियों को नशीला पदार्थ खिला दिया। बारातियों के बेहोश होते ही दुल्हन जेवर व सामान के साथ कानपुर स्टेशन में गायब हो गई।मिली जानकारी के अनुसार अजमेर जिले में फारसी कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी अंकित माहेश्वरी का विवाह 6 फरवरी को सहजनवा की गुड़िया के साथ संपन्न हुआ। शादी की रस्में बलुआ थाना क्षेत्र के मटियारा निवासी चंदा के घर सम्पन्न कराई गईं। उस समय चंदा की परिचित मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर निवासी रेखा व पूजा भी मौजूद थीं। चंदा ने शादी कराने के एवज में अंकित से नकदी, कपड़ा और जेवर लिया। शादी के बाद सभी लोग चंदौली के दीनदयालनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके। उसी दिन वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी किया। शाम को वाराणसी सिटी से मरुधर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में गुड़िया को लेकर अंकित व उसके परिजन अजमेर जाने के लिए सवार हुए। इसी दौरान गुड़िया का परिचित छोटू भी उनके साथ आ गया। ट्रेन में अंकित व उसके परिजनों को नशीला पदार्थ के साथ ड्राई फ्रूट और चाय पिलाई गई। नशीला पदार्थ से सभी अचेत हो गए। देर रात ट्रेन कानपुर पहुंची तो गुड़िया और छोटू सामान लेकर उतर गए। सुबह ट्रेन इटावा पहुंची तो अंकित ने जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई। बाद में केस जीआरपी कैंट को ट्रांसफर कर दिया गया। लुटेरी दुल्हन गुड़िया की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी के बाद भी वर पक्ष को चकमा देकर भाग चुकी थी। छह फरवरी को कानपुर स्टेशन पर मरुधर ट्रेन से उतरने के बाद वह छोटू के साथ बस से प्रयागराज और फिर बनारस आई। कुछ दिन बनारस में रुकी। इस बीच छोटू निकल गया, जबकि मिलने आई गिरोह की सदस्य रेखा के साथ गुड़िया रविवार को गोरखपुर जाने के लिए निकली। इसी दौरान जीआरपी के हत्थे चढ़ गई। पुलिस गिरोह में शामिल चंदा, उसकी सहेली पूजा, जितेंद्र और छोटू की तलाश कर रही है।

Search

Archives