जोया। बड़ी बहन के देवर संग घर से लापता हुई युवती दुल्हन बनकर वापस लौटी। प्रेमी युगल ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। दोनों पति-पत्नी के रूप में कोतवाली पहुंचे तथा खुद को बालिग बताकर कर शादी करने की बात पुलिस को बताई। बाद में दोनों के स्वजन भी कोतवाली आ गए तथा सहमति से दोनों को घर भेज दिया।
यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर रहने वाले किसान की बेटी की शादी मुरादाबाद जनपद के थाना व कस्बा कुंदरकी में हुई है। किसान की छोटी बेटी का प्रेम प्रसंग बहन के देवर से शुरू हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों में नाराजगी भी हुई तथा घर आना-जाना बंद हो गया। परंतु दोनों मोबाईल पर बात करते रहते थे। शुक्रवार रात को प्रेमी युगल घर से लापता हो गया। स्वजन ने गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।
रविवार दोपहर बाद प्रेमी युगल पति-पत्नी के रूप में कोतवाली पहुंच गए। पुलिस से कहा कि वह दोनों बालिग हैं तथा दिल्ली स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। पुलिस को प्रमाण पत्र दिखाए। पुलिस ने दोनों के स्वजन को बुला लिया। उनके बीच समझौता हो गया तथा दोनों ने शादी का रजामंदी दे दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि इस मामले में वर-वधु को घर भेज दिया गया है।