Home » नहाने की बात कहकर बाथरूम चली गई बहू, बाजार से लौटी सास तो नजारा देख उडे़ उसके होश
उत्तर प्रदेश

नहाने की बात कहकर बाथरूम चली गई बहू, बाजार से लौटी सास तो नजारा देख उडे़ उसके होश

संभल। संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक गांव में विवाहिता घर में रखे तीन लाख रुपये और जेवर लेकर फरार हो गई। विवाहिता को घर में ना पाकर और कमरे में सामान बिखरा पड़ा देख स्वजन के होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार हयातनगर में गांव दतावली मार्ग निवासी युवक की शादी सात माह पहले बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। गुरुवार को युवक काम पर गया था और उसकी मां सुबह साढ़े आठ बजे बकरा लेने घर से बाहर जा रही थी। पुत्र वधू बाथरूम में नहाने जाने की बात कहकर बाथरूम में चली गई। कुछ देर बाद जब महिला बकरा लेकर घर लौटी तो नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि घर से पुत्रवधू गायब थी और कमरे में रखे तीन लाख रुपये व जेवर भी गायब थे।

पुलिस से की कार्रवाई की मांग

आसपास तलाश करने के बाद भी बहू का कहीं पता नहीं चला सका। महिला ने अपने बेटे को इसकी जानकारी दी। दोनों मां बेटे थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

Search

Archives