Home » तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश

तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 4 लोगों की मौत

बिजनौर। यूपी के बिजनौर से एक भीषण सड़क़ हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार इस हादसे में शामिल मरने वालों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं, वहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा नहटौर -कोतवाली देहात मार्ग पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास हुआ। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले यूपी के बिजनौर में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा 20 नवंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। इस हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Search

Archives