Home » सचखंड एक्सप्रेस में सीट को लेकर बवाल, सिख यात्रियों ने चला दी तलवार, कई घायल
उत्तर प्रदेश

सचखंड एक्सप्रेस में सीट को लेकर बवाल, सिख यात्रियों ने चला दी तलवार, कई घायल

मथुरा। सचखंड एक्सप्रेस में सीट को लेकर सिख यात्रियों और एक अन्य पक्ष के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मथुरा जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जमकर मारपीट हुई और सिख यात्रियों ने तलवार चला दी। कई लोग घायल हो गए। जीआरपी-आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

अमृतसर की ओर जाने वाले ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि आगरा से निकलने के बाद ट्रेन के जनरल डिब्बे की सीट नंबर 75 से 78 में बैठने को लेकर सरदारों से एक पक्ष का विवाद हो गया। मथुरा जंक्शन पहुंचने से पहले एक पक्ष ने अपने 7-8 साथियों को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बुला लिया। ट्रेन के रुकते ही सरदारों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट को देख सरदार पक्ष के भी सात-आठ लोग बीच बचाव में आ गए। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर सरदारों ने तलवार चला दी। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। खून खराबा देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख मारपीट कर रहे एक पक्ष के लोग फरार हो गए।

पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सरदार पांच के कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर सरदारों ने स्टेशन परिसर पर जमकर हंगामा किया। आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर पुलिस कार्रवाई से नाराज सरदारों ने जंक्शन पर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह से सरदारों को समझाकर शांत कराया।

Search

Archives