Home » मथुरा में सनसनीखेज वारदात, कासगंज के ट्रांसपोर्टर की कार में जिंदा जलाकर हत्या
उत्तर प्रदेश

मथुरा में सनसनीखेज वारदात, कासगंज के ट्रांसपोर्टर की कार में जिंदा जलाकर हत्या

मथुरा। फरह थाना क्षेत्र में कासगंज के एक ट्रांसपोर्टर को स्विफ्ट कार समेत जिंदा जला दिया गया। सुबह पुलिस को घटना कि जानकारी हुई। कार आगरा निवासी उनके एक मित्र की थी। पुलिस स्वजन से मामले में जानकारी कर रही है।

कार में शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए कार के चेसिस नंबर का सहारा लिया। ये कार पुष्पेंद्र के दोस्त की थी। पुष्पेंद्र के भाई देवेंद्र ने बताया कि कल शाम को पुष्पेंद्र ने कल शाम अपनी पत्नी से बात कि थी। उसके बाद उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी।

कासगंज के आवास विकास कालोनी निवासी पुष्पेंद्र यादव ट्रांसपोर्टर थे। उनका शव सोमवार सुबह फरह के नगला चंद्रभान गांव में एक कार के अंदर जली हालत में मिला। आशंका जताई जा रही है कि पुष्पेंद्र को यहां लाकर जिंदा जला दिया गया। ये कार पुष्पेंद्र के मित्र आगरा निवासी अजय तोमर की है।

चेसिस से पता लगा

पुलिस ने चेसिस नंबर के जरिये गाड़ी मालिक अजय तोमर का पता लगाया। अजय ने बताया कि दो तीन से पुष्पेंद्र ने उनकी कार मांग रखी थी। इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि मामले कि जांच क़ी जा रही है।

Search

Archives