Home » ट्रेन में आग लगने की अफवाह : यात्रियों के बीच मची भगदड़, जान बचाने पुल से नीचे कूदे 6 लोग गंभीर
उत्तर प्रदेश

ट्रेन में आग लगने की अफवाह : यात्रियों के बीच मची भगदड़, जान बचाने पुल से नीचे कूदे 6 लोग गंभीर

शाहजहांपुर। रविवार को यूपी के शाहजहांपुर-बरेली सीमा पर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की अफवाह फैल जाने के बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ के बाद ट्रेन के आधा दर्जन यात्री पुल से 20 फीट नीचे कूद गए. हादसे में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस बरेली से चली थी और शाहजहांपुर सीमा के पास पहुंचने पर ट्रेन के कोच में आग लगने की अफवाह के बाद कोच में भगदड़ मच गई। कोच में आग बुझाने वाला सिलेंडर रखा हुआ था, किसी यात्री ने सिलेंडर को ऑन कर दिया। इससे तेज धुआं निकलने लगा। अफवाह के बाद यात्री नदी के ऊपर बने पुल से 20 फीट गहरी खाई में कूद गए।

इसमें करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यात्रियों के पैर टूटे हैं और कुछ को गंभीर चोटे आई हैं। ट्रेन को शाहजहांपुर ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है।

Search

Archives