Home » लूटेरी दुल्हन के मामले में पुलिस ने पहले पति सहित 10 लोगों को नोटिस जारी कर किया तलब
उत्तर प्रदेश

लूटेरी दुल्हन के मामले में पुलिस ने पहले पति सहित 10 लोगों को नोटिस जारी कर किया तलब

कानपुर। फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर महिला द्वारा फजलगंज थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र गौतम से शादी कर 10 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने धोखेबाज महिला शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता के पहले पति, प्रेमी और एक करीबी समेत दस लोगों को नोटिस जारी कर विवेचक ने तलब किया है।

विवेचक ने सात दिन में पेश होने का निर्देश दिया है। इधर पुलिस को एक मोटर कंपनी के मालिक की भी तलाश है। इस कंपनी के मालिक के बैंक खाते में शिवांगी ने मोटी रकम ट्रांसफर की है। झांसी के खुशीपुरा कचहरी के पास रहने वाली शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता उर्फ पिंकी गौतम उर्फ सविता शास्त्री ने सिपाही से फेसबुक पर दोस्ती की थी। इसके बाद खुद को इनकम टैक्स का अफसर बताकर सिपाही से शादी कर ली। कार खरीदने व अन्य खर्चों के नाम पर दस लाख की चपत लगा दी।

नजीराबाद क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में पत्नी के साथ रहकर सिपाही ने एक दिन शिवांगी को उसके प्रेमी सोनू के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद शिवांगी उर्फ सविता की असलियत सामने आई थी। इसके बाद सिपाही ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सिपाही की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर नजीराबाद थाना पुलिस ने उसे जेल भेजा था। विवेचक थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में शिवांगी उर्फ सविता के पहले पति बृजेंद्र, प्रेमी सोनू, करीबी मदन समेत दस लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। एक हफ्ते में थाने नहीं आए, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Search

Archives