अलीगढ़। अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे के 44 किलोमीटर प्वाइंट पर खड़े कंटेनर में मैक्स पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मैक्स पिकअप चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मृतकों के परिजनों को जानकारी दी गई है।
पुलिस ने युवकों के पास से मिली आइडी के आधार पर सौरभ निवासी ग्राम विचोली, कासगंज (मैक्स चालक) व सुभाष निवासी भरतपुर, राजस्थान (मैक्स मालिक) के रूप में पहचान की। घटना की सूचना मृतकों के स्वजनों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि मैक्स पिकअप भरतपुर से कार्बन पेपर लेकर देहरादून जा रही थी।
दो ट्रकों में हुई थी जबरदस्त टक्कर
अलीगढ़ में खेरेश्वर चौराहे पर शनिवार की सुबह दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई थी। चौराहे को पार कर रहे मलबे से लदे ट्रक में बाईं तरफ से आए दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। तेज धमाके के साथ मलबा करीब 20 मीटर तक उछल गया। दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए।