बहराइच। यूपी के बहराइच में अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। सड़क किनारे उसका शव बरामद हुआ है। लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसकी उम्र डेढ़ से दो साल के बीच बताई जा रही है। मामला कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर बीट का है।
तेंदुए की मौत से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप है। बड़ी संख्या में वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज के बीट नंबर 16 में यह घटना हुई है। मुर्तिहा कोतवाली के हरखापुर गांव से शहर की ओर संपर्क मार्ग पर सड़क पार करते समय रविवार रात किसी वाहन से यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को रेंज कार्यालय लाए। धर्मापुर रेंजर ने इसकी जानकारी डीएफओ को दी। रेंजर ने बताया कि डीएफओ के निर्देश पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। डीएफओ बी शिवशंकर का कहना है कि घटना की जांच होगी। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।