Home » शादी के तुरंत बाद नई नवेली दुल्हन ने दूल्हा सहित परिजनों को पिलाई नशीली चाय, फिर जेवरात व नगदी लेकर हुई फरार
उत्तर प्रदेश

शादी के तुरंत बाद नई नवेली दुल्हन ने दूल्हा सहित परिजनों को पिलाई नशीली चाय, फिर जेवरात व नगदी लेकर हुई फरार

फर्रुखाबाद। नई नवेली दुल्हन ने परिजनों को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। मामला फर्रूखाबाद जिले के शमसाबाद क्षेत्र का है।

रविवार रात नगर पंचायत के मोहल्ला अकबरपुर दामोदर (कटरा) निवासी जनवेश यादव की कस्बे के गेस्ट हाउस में शादी हुई थी। शादी हरदोई के थाना हरपालपुर निवासी रिश्तेदार सुखदेव ने कराई थी। रविवार को रात में ही दुल्हन पूजा, उसकी मौसी और मामा कार से गेस्ट हाउस पहुंचे थे। रात में ही हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की रस्में पूरी हुईं।
रात करीब एक बजे वैवाहिक कार्यक्रम पूरे होने के बाद दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची। परिजनों ने सुबह चाय पीने की इच्छा जताई, पर नई नवेली दुल्हन ने देर रात ही चाय बनाकर पिलाई। चाय पीने के बाद सभी परिजन बेहोश हो गए। चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया गया था।

दुल्हन अपने रिश्तेदारों के साथ सोने का एक हार, एक सोने की चेन, दो अंगूठी, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी झाले और करीब दो लाख रुपये लेकर फरार हो गई। उन्हीं लोगों के साथ शादी कराने वाला सुखदेव भी चला गया, लेकिन सुखदेव को ढाईघाट पुल पर रात में ही कार से फेंक दिया गया।

15 दिन में शादी कराने की बात कही थी-  सोमवार सुबह पांच बजे जनवेश और मां उर्मिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दूल्हे के बड़े भाई भूरे यादव ने बताया कि शादी कराने वाले ने पहले ही ढाई लाख रुपये ले लिए थे। उसने 15 दिन में शादी कराने की बात कही थी। साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि मामले की सूचना मिली थी। परिजन ने अभी शिकायत नहीं दी है। शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच की कार्रवाई की जाएगी 

Search

Archives