Home » खेत में काम करने गई मां-बेटी के ऊपर गिरा हाईटेंशन तार, झुलसने से दोनों की मौत
उत्तर प्रदेश

खेत में काम करने गई मां-बेटी के ऊपर गिरा हाईटेंशन तार, झुलसने से दोनों की मौत

सिद्धार्थनगर । खेत में काम कर रही मां-बेटी के ऊपर हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने व करंट की चपेट में आ जाने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शाम करीब 4 बजे रेहरा गांव की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रेहरा निवासी रामस्वरूप मुंबई में काम करते हैं । पत्नी मीना पांच बेटियों के साथ घर में ही रहकर घरेलू व खेती-बाड़ी का काम करती थीं। मीना आज शाम बड़ी बेटी ऊषा 18 वर्ष के साथ घर के करीब स्थित खेत में प्याज की निराई करने गई थी। शाम करीब 4 बजे खेत के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन का तार टूटकर मां-बेटी के ऊपर गिर गया। इससे मां-बेटी दोनों बुरी तरह झुलस गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के खेतों पर काम कर रहे लोगों ने महरवा फीडर को सूचना दी। बिजली आपूर्ति बंद होने पर ग्रामीणों ने तार को हटाया। मिश्रौलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बांसी के तहसीलदार डॉ. संजीव कुमार दीक्षित के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
0 ग्रामीणों में आक्रोश
घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली का तार जर्जर अवस्था में था। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से कई बार की गई थी, इसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया और आज यह दुर्घटना घट गई। वहीं घटना के बाद से तीन घंटे तक बिजली विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसे लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश है।

Search

Archives