लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में 32 वर्षीय युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया और 24 घंटे में ही रेप के आरोपी अजय द्विवेदी को एनकाउंटर में मार गिराया। आरोपी ने हवस बुझाने के बाद युवती की निर्ममता से हत्या कर दी और शव को बैग में डालकर फरार हो गया था।
विरोध करने पर लड़की का गला घोंटा
बता दें कि अयोध्या के रौनाही क्षेत्र की रहने वाली युवती इंटरव्यू देकर वाराणसी से देर रात लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पहुंची थी। वहां से ऑटो लेकर चिनहट निवासी अपने भाई के घर के लिए निकली थी। रास्ते में मोबाइल पर भाई और भाभी से बात भी करती रही और लाइव लोकेशन भी शेयर किया, लेकिन ऑटो चालक अजय द्विवेदी उसे मलिहाबाद इलाके में ले गया। आम के बाग मे उसके साथ जबरदस्ती की। लड़की ने विरोध किया तो उसने गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने अजय पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने एनकाउंटर से पहले मुख्य आरोपी के भाई दिनेश को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अजय दुबग्गा का कुख्यात अपराधी था, जिस पर 23 केस दर्ज थे। जबकि उसके भाई दिनेश पर 9 मुकदमे थे। दिनेश को पुलिस ने मलिहाबाद के संन्यासी बाग इलाके से पकड़ा था।