Home » जीजा की छेड़खानी से तंग आकर दो बहनों ने नदी में कूदकर की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम
उत्तर प्रदेश

जीजा की छेड़खानी से तंग आकर दो बहनों ने नदी में कूदकर की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जीजा की छेड़खानी से तंग आकर दो बहनों ने आत्महत्या कर ली। पिता सुरेश कुमार ने दावा किया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी सुनिता और 17 वर्षीय बेटी पुनीता के साथ उनकी बड़ी बेटी अनीता का पति अशोक कुमार छेड़छाड़ कर रहा था, जिसके बाद सोमवार की सुबह दोनों बेटियां अपने घर से यह कहकर निकली थीं कि वे जा रही हैं और कभी वापस नहीं लौटेंगी।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बहनें बिसुही नदी में कूद गईं और बाद में ग्रामीणों की मदद से उनके शव नदी से बरामद किए गए। उन्होंने उस समय लड़कियों की बातों को गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि उन्हें लगा कि वे शौच के लिए बाहर जा रही हैं। हालांकि, जब कुछ देर बाद भी लड़कियां वापस नहीं लौटीं तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू कर दी।

Search

Archives